भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र से गायब हुई दो लड़की को पुलिस ने सफलतापूर्वक बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया. इनमें से एक लड़की 15 दिन पहले व दूसरी पांच दिन पहले लापता हुई थी. थाना सूत्रों के अनुसार, नया भरगामा से 15 दिन पहले अचानक लड़की घर से लापता हो गयी थी. परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत पर भरगामा पुलिस ने गहन जांच व छापेमारी अभियान चलाया. अंततः जानकी नगर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. वहीं भरगामा से 05 दिन पहले लड़की अचानक गायब हो गयी थी. उसे मंगलवार अहले सुबह अररिया बस स्टैंड से बरामद किया गया. इस अभियान में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ रूपा कुमारी व महिला पुलिस बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों लड़की के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी को लेकर थाना में आवेदन दिया था. इस आधार पर लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिससे दोनों लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

