केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की संयुक्त बैठक
arariya election news 2025 अररिया. जिले में बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार व संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर विधि-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना या मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय व अनुशासन के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करें ताकि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान संपन्न हो सके. 44जिम्मेदारी पूर्वक करें अपने दायित्वों का निर्वहन : डीएम
अररिया. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी डिस्पैच सेंटरों पर संयुक्त रूप से पीठासीन पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए कर्मियों को दिशा निर्देश दिये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने सभी पीठासीन व पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ करने का निर्देश दिया. इसके साथ सभी पीठासीन पदाधिकारियों को रिपोर्टिंग से संबंधित कार्य भी ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. उन्होंने मतदान दिवस के दिन क्या करें, व क्या नहीं करें से संबंधित विस्तृत जानकारी कर्मियों को दी. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी है. पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बालों की भी तैनाती की गयी है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. कर्मियों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये चिह्नित डिस्पैच सेंटरों से संबंधित मतदान दलों को ईवीएम व वीवीपैट के साथ रवाना किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें व भयमुक्त होकर मतदान करें. वहीं एमएलडीपीके यादव कॉलेज में बनाये सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिये बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने सिकटी निर्वाचन क्षेत्र में बनाये गये कुल तीन पिंक बूथों में प्रतिनियुक्ति महिला कर्मियों से मिलाकर कई दिशा निर्देश दिये. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि पिंक बूथों का उद्देश्य महिला मतदाताओं को सुरक्षित, सहज व सहभागिता पूर्ण वातावरण प्रदान करना है. उन्होंने मतदान प्रक्रिया के दौरान अनुशासन, शालीनता व निष्पक्षता बनाये रखने का निर्देश दिये. साथ ही सभी कर्मियों को प्राप्त आवश्यक सामग्रियों की जांच करने, निर्धारित समय से मतदान कार्य प्रारंभ करने व प्रत्येक मतदाता को सुगम मतदान सुविधा देने के निर्देश दिया. उन्होंने मतदाताओं बढ़-चढ़ कर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की.43डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

