-18- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्थित दो अलग अलग सभा भवन के परिसर में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका गजाला परवीन, अर्पणा राय, तनुजा कुमारी के द्वारा प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को प्रशिक्षण दे रही आंगनबाड़ी केंद्रों की महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि शून्य से 03 वर्ष के बच्चों के नव चेतना व 03 से 06 वर्ष के बच्चों के आधारशिला के संदर्भ में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये प्रशिक्षण प्रारंभिक शिक्षा के निरंतरता के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मार्गदर्शिका के अनुरूप है. इसका उद्देश्य है बच्चों को सही परवरिश व प्रारंभिक शिक्षा के लिए अवसर प्रदान करना व देखभाल करने वाले के तीन कार्यों प्यार, बातचीत, खेल व सकारात्मक मार्ग दर्शन के आधार पर समग्र रूप से विकसित करने में मदद करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है