10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा प्रबंधन मंत्री को बुके भेंटकर किया स्वागत

संघ भवन की रखी मांग

18-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा चौकीदार दफादार संघ के प्रमंडलीय सचिव सह जिला अध्यक्ष अररिया रामदेव पासवान ने रविवार को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा में बुके भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान प्रमंडलीय सचिव ने आपदा प्रबंधन मंत्री से संगठन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में संघ भवन की मांग रखी. वहीं मुखिया प्रतिनिधि जागीर परासी राजदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष युगल किशोर यादव, बिनोद यादव, सुनील यादव, गणेश मंडल, मो शाजिद ने भी बुके भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर अंचल अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान, अंचल अध्यक्ष फारबिसगंज शिवनाथ पासवान, अंचल अध्यक्ष पलासी राजकुमार ततमा, मनीष कुमार, मनोज भगत, उप सरपंच मो वारिश, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

———

अपराधी पकड़ने गयी पुलिस पर परिजनों ने कर दिया हमला

थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल

प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार की देर रात्रि रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता पलार टोला निवासी मो कादिर को गिरफ्तार करने गयी रानीगंज पुलिस टीम पर मो कादिर व उसके परिजनों ने हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. घायलों में रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष कनकलता कुमारी, एएसआइ चंदन कुमार, एएसआइ रवि प्रकाश द्विवेदी, एसआइ पूनम कुमारी, होमगार्ड के जवान शिवनंदन साह शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में किया गया है. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि फारबिसगंज में हुई 22 लाख रुपये की डकैती मामले में रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता पलार टोला में मो कादिर को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गयी थी. इस दौरान मो कादिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद कादिर के परिजन कादिर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. कादिर के परिजन हाथों में ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे लेकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने लगा. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा व हथियार बरामद कर लिया है. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जगता में मो कादिर को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया. फायरिंग भी की गयी है. फायरिंग करने के बाद कादिर को पकड़ लिया गया है. इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel