10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायता राशि से वंचित जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन

आठ सौ दीदियों को नहीं मिली है महिला स्वरोजगार योजना की राशि

नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा, फतेहपुर व गोखलापुर पंचायत के करीब 08 सौ से ज्यादा जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री महिला स्व रोजगार योजना की सहायता राशि नहीं मिलने को लेकर सोमवार को फतेहपुर स्थित जीविका कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. समुह के सीएम का आरोप है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत घोषित 10 हजार रुपये की सहायता राशि अधिकतर लाभुकों के खातों में अब तक नहीं पहुंची है. जबकि उन लोगों ने सहायता योजना की घोषणा के बाद कागजात जमा करा दिया था, अधिकतर पुराने समूह के सदस्यों को जहां लाभ से वंचित रखा गया है. वहीं नये बनाये गए समूह के सदस्यों को राशि मिल चुकी है, सभी का कहना था कि सरकार द्वारा 31 दिसंबर तक किस्त भेजने की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है. लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण इन तीनों पंचायत के करीब 08 सौ से ज्यादा जीविका दीदी अभी भी लाभ से वंचित है. सभी का कहना था कि उन लोगों को पंचायत में जीविका की बैठक करने में परेशानी हो रही है जिन लोगों को पैसे नहीं मिले हैं. सभी का कहना था कि कार्यालय की मनमानी के कारण डाटा एंट्री भी मनमानी तरीके से किया जा रहा है, सभी जांच कर व अविलंब कार्रवाई व सभी जीविका दीदियों को जल्द ही सहायता राशि मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. पिठौरा पंचायत के जीविका समूह के सीएम मुन्नी देवी, सरिता देवी, नीलू देवी, रेखा देवी, फतेहपुर पंचायत के सीएम रूबी देवी, आशा कुमारी साह, नीलू देवी आदि ने बताया कि उन लोगों के पुराने समूह के करीब 400 से ज्यादा व नये समूह में भी अधिकतर लोगों के पैसे नहीं पहुंचे हैं. नरपतगंज बीडीओ अजित कुमार ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि लिखित आवेदन देने पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर जल्द हीं बचे सभी दीदियों को सहायता राशि मुहैया कराया जायेगा. बीडीओ के निर्देश पर नरपतगंज जीविका के बीपीएम ने फतेहपुर स्थित कार्यालय पहुंचकर मामले में जांच की व जीविका दीदियों से पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel