8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीएम ने एससी/एसटी थाना में किया प्रदर्शन

कार्रवाई नहीं हुई, तो करेंगे चक्का जाम

अररिया. सोमवार को कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम अंचल कमेटी अररिया ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अररिया थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार व थानाध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ दो सूत्री मांगों को लेकर थाना के आगे विरोध प्रदर्शन किया और दो सूत्री मांग पत्र सदर एसडीपीओ को सौंपा. प्रदर्शन कर रहे के पार्टी जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में भ्रष्टाचार चरम पर है व थानाध्यक्ष मनमानी करते हैं. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर पासवान का मामला मात्र एक उदाहरण है कि दिनांक 10 दिसंबर को घटनास्थल का जांच होने व घटना सत्य पाये जाने के बाद भी आज तक दोषियों के खिलाफ थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंचल सचिव कामरेड अजित पासवान ने कहा कि सीआई पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है. यदि उसपर प्राथमिकी दर्ज नही होगी तो हम लोग चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सदर एसडीपीओ को हमलोग मांग पत्र सौंपा है, उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. लड्डू मेहतर, अजय राम, शाहिदा, बीवी रुकसार अंजरी खातुन, प्रवीणा खातून, राजकिशोर मांझी, रोहित कुमार विश्वास, विंदेश्वरी यादव, साबो खातून, विजय शर्मा, प्रमोद सिंह यादव, रुबि देवी, आशा देवी, हलीमा खातुन, राजेश पासवान, अनिता देवी, सोबरा खातुन, अमेरिका देवी, सिरु दास, जिवछ ऋषिदेव, राजु ऋषिदेव, मोजाहीद, अब्दुल्ला, हदिश अंसारी सहित अंचल क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. दोषियों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई इस संदर्भ में मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर पासवान नामक व्यक्ति ने हल्का कर्मचारी के विरुद्ध एससी/एसटी थाना में एक आवेदन दिया था. दिये आवेदन की जांच की जा रही है, दो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel