अररिया. अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बौची वार्ड संख्या 05 नया टोला में वित्तीय साक्षरता के लिए एक दिवसीय सामुदायिक मेले का आयोजन किया गया. जिसमें लर्निंग लिंक फाउंडेशन व आइआइएफएल समस्ता माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता सामुदायिक मेला का वार्ड सदस्य मो नसीम व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मेला का उद्घाटन किया गया. मेले में विशेष रूप से उन ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने पहले ही लर्निंग लिंक फाउंडेशन व आइआइएफएल समस्ता माध्यम से वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग प्राप्त की थी. बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सरकारी योजनाओं व वित्तीय सेवाओं से जोड़ना है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या उत्थान योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली व अपना-अपना खाता को खुलवाया. मौके पर ऑनलाइन की विभिन्न सेवा के लिए यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस के सहयोगी उपस्थित थे. साथ ही कार्यक्रम में परियोजना के पदाधिकारी एजाज आलम, साहिद आलम, हरिनारायण मिश्र, आरिफ हुसैन, जूनियर अधिकारी चंदन कुमार, अंकेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

