6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुर अनुकूलचंद्र का मनाया गया जन्मदिन

भजन गाकर मोहा लोगों का मन

फोटो-19 a — सत्संग सुनती महिलाएं. प्रतिनिधि, परवाहा रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137 वां जन्म महोत्सव सरवाहा स्थित सत्संग केंद्र रानीगंज में धूमधाम से मनाया गया. जिसमें भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में गायक रिपु कुमार रौशन व मधेपुरा से आये हुए गायक अम्बिका ने महिमय संगीत के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया. समारोह की अध्यक्षता सहरसा से आये प्रतिमृत्वक सह सेवानिवृत्त प्रचार्य डॉ प्रताप नारायण सिंह ने किया. धर्म सभा को समीर कुमार डे, भानु कुमार, विजय कांत झा, नवीन कुमार मिश्र, रघुवंश मिश्र, दिलीप कुमार नायक आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. धर्म सभा में पूर्णिया से आये गायक कलिंग, अररिया से पप्पू आदि ने लोगों का मन मोह लिया. सत्संग समारोह को सफल बनाने में संयोजक सुनील पंजियार,अमित महतो, सिकंदर साह, ललन पूर्वे, कमल साह, सुदेश सिंह,विजय कुमार साह,श्याम कुमार,कृत्यानंद महतो, पिंकी देवी,सोनी देवी,बिन्नू मोदी आदि का काफी योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन सत्संग केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दयानंद राउत ने किया. अल्पहार व भंडारा का भी आयोजन किया गया. जिसमें हजारों भक्तगण भंडारा ग्रहण किया.

———-

स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनायी

20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के समौल गांव में रविवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती परिवार की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती की जन्म जयंती सप्ताह समारोहपूर्वक मनाई गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिने फिल्म अभिनेता फूल सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार शर्मा ने किया. जबकि मंच का संचालन प्रो.कृष्णानंद ठाकुर ने किया. वहीं अन्य अतिथियों में मुजफ्फरपुर के रंजीत सिंह,रोशन शुक्ला, रजत कुमार सिंह,सुपौल के विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू और बुजुर्ग गंगानंद पांडेय थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित व स्वामी सहजानंद सरस्वती और भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर किया. जिसके बाद अतिथियों का स्वागत उमेश पाण्डेय, सित्यानंद ठाकुर, पंकज ठाकुर, करण सिंह भूमिहार, अजीत कुमार ने बुके व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर तपन तिवारी, देवेश ठाकुर, अनुज सिंह, पंकज ठाकुर, अजीत ठाकुर, जटाशंकर झा,प्रमोद ठाकुर,अजीत पांडेय,मुन्ना पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel