-21- प्रतिनिधि, अररिया अररिया-फारबिसगंज रेलखंड पर धामा पुल के समीप आठवीं कक्षा के छात्र की ट्रेन से गिरकर रविवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक किशोर रानीगंज प्रखंड अंतर्गत छतियौना पंचायत के रेहुआ गांव निवासी सुजीत कुमार पासवान (14) पिता अर्जुन पासवान है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर सुजीत पहली पैसेंजर ट्रेन से सुपौल जिला के मधुबनी अपने नानी के घर जा रहा था. इसी दौरान धामा पुल के पास अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अररिया आरएस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. जांच करने के बाद मृतक किशोर के शव को सदर अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक किशोर के चचेरे भाई ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी आरएस थाना पुलिस के माध्यम से मिली है. इस हादसे के बाद से मृतक के परिवार गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से उक्त रेलखंड पर सुरक्षा इंतजामों को और ज्यादा मजबूत करने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इधर आरएस थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि शव की पहचान करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को मृतक किशोर का शव सौंप दिया गया है. घटित घटना का अररिया आरएस थाना में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है