21 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरनाथ धाम का हो रहा चहुंमुखी विकास: सांसद

2025 में अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन पर चलेगी ट्रेन

3-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा मंगलवार की देर संध्या सांसद प्रदीप कुमार सिंह समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंचे. इससे पहले वे भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण झा के पुत्र के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने उसके निज निवास खमगड़ा पहुंचकर परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही. वहीं सांसद मरातीपुर कुर्साकांटा निवासी समाजसेवी वयोवृद्ध इंद्रानंद शर्मा के निधन पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. कुर्साकांटा बाजार स्थित भाजपा नेता रामनाथ गुप्ता की दुकान पर सांसद ने बताया कि हर हाल में 2025 में अररिया-गलगलिया नयी रेल लाइन पर रेलगाड़ी दौड़ेगी. सांसद ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र समृद्ध हो रहा है. भारत नित नई ऊंचाई को छू रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर सांसद श्री सिंह ने बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश किया विदेश से भी काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनरात प्रयास कर रहे हैं. वहीं महाकुंभ में शामिल होने के लिए राष्ट्र के सभी कोने से श्रद्धालुओं को लेकर रेल सेवा चालू की जा रही है. सांसद ने कहा कि उत्तर बिहार का ऐतिहासिक धर्मस्थल सुंदरनाथ धाम का चहुंमुखी विकास हो रहा है. लेकिन सुंदरनाथ धाम स्वर्ग जैसा सुंदर बन सके को लेकर प्रयास किया जा रहा है. सांसद ने बताया कि सांसद निधि से सुंदरनाथ धाम में भव्य यात्री धर्मशाला का निर्माण आने वाले समय में कराया जायेगा. इस मौके पर परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय कुमार झा, विधायक जयप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, अधिवक्ता सुशील झा, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, सुभाष साह, रामकुमार गुप्ता, भास्कर ठाकुर, भाजपा नेता दयानंद सिंह, इंद्रानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, मो. जमील, बिनोद यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel