9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिला प्रशस्ति पत्र

सीमांचल डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिला प्रशस्ति पत्र

अररिया. जिले के 36 वें स्थापना दिवस पर डीएम विनोद दुहन ने बुधवार को नर्सिंग के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया . डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राएं राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं व उनकी मेहनत, अनुशासन व लगन से न केवल जिला बल्कि राज्य व देश की प्रतिष्ठा सुदृढ़ होती है. उन्होंने शिक्षा को समाज के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के कला व संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सूचना स्टॉल भी लगाये गये. इनके माध्यम से आम नागरिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. इस अवसर पर डीआरसीसी प्रबंधक गजेंद्र कुमार, डीईओ संजय कुमार, विधायक मुर्शीद आलम भी उपस्थित थे. इस दौरान सीमांचल डिग्री कॉलेज, नर्सिंग अररिया के निदेशक मो गालिब ने कहा कि इस प्रकार के प्रशासनिक व शैक्षणिक आयोजनों में छात्रों को सम्मानित किए जाने से उनमें अध्ययन के प्रति सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास व अनुशासन की भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि समय की पाबंदी, शिक्षकों का सम्मान व नैतिक आचरण ही छात्रों को सफलता की उंचाइयों तक ले जाते हैं. कॉलेज परिवार ने जिला प्रशासन को इस गरिमामय आयोजन व छात्रों को सम्मानित किये जाने के लिए आभार व्यक्त किया गया व भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय सहभागिता की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel