फारबिसगंज. जिले के सरकारी आइटीआइ अररिया (रानीगंज) में 15 नवंबर से 24 नवंबर तक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ क्रिकेट सहित विभिन्न खेल का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणर्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है. खेल सप्ताह में संस्थान के सभी महिला पुरुष प्रशिक्षणार्थी विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेंगे. खेल सप्ताह का शुभारंभ क्रिकेट व कब्बडी मैच से किया गया, जहां प्राचार्य राजीव कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन व टीम-स्पिरिट सीखने के लिए प्रेरित किया. पूरे खेल कार्यक्रम की तैयारी खेल प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा व सहयोगी अनुदेशक, अभिषेक, प्रतिभा, सुशील, निखिल, लालो चौधरी, सुनील, पूजा द्वारा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

