:46- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के मार्केटिंग यार्ड में अवस्थित दो किराना व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर शुक्रवार के देर शाम डकैती की घटना के तीसरे दिन एसपी अररिया अंजनी कुमार अपने कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी से मिले व घटना की जानकारी ली. इस क्रम में पीड़ित व्यवसायी के अलावा मौजूद चेंबर ऑफ कामर्स के मूलचंद गोलछा ने व्यवसायियों को होने वाले परेशानियों व शहर में लगने वाले जाम की समस्या सहित अन्य बिंदुओं पर उनका ध्यान आकृष्ठ कराया. व्यवसायियों के बातों को सुनने के बाद एसपी ने मौजूद पीड़ित व्यवसायी सहित मार्केटिंग यार्ड में अवस्थित अन्य सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया कि वे सभी अपने-अपने प्रतिष्ठान के आगे सीसीटीवी कैमरा लगायें व दुकान के आगे बेहतर लाइट लगाएं. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, अनि राज नंदनी सिन्हा सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है