सिकटी. सिकटी थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस सप्ताह दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को शराब नहीं पीने की सलाह दी. वहीं थानाध्यक्ष ने जागरूक करते हुए नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. कई जगह रैली के माध्यम से शराब, चरस, स्मैक के कारोबार में मिलने वाली सजा की जानकारी देते हुए इस धंधे से दूर रहने को कहा गया. इस दौरान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से पब्लिक व पुलिस के बीच की दूरी कम हो व एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने पर बल दिया. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार प्रसाद ने कहा कि पुलिस सप्ताह दिवस पर अलग-अलग रूप में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है