8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा, मिला पुरस्कार

आरडी एंड डीजे कॉलेज मैदान में आयोजन

मुंगेर.

मेरा युवा भारत अन्तर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शनिवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज मैदान में संपन्न हो गयी. इसमें वॉलीबाल, कबड्डी प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लू स्टार क्लब विजेता तथा एमटीसी क्लब उपविजेता रहा. वॉलीबाल में विजेता पीजी क्लब तथा उपविजेता ओबीसी वॉलीबाल क्लब बना. 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार, द्वितीय स्थान शिवम कुमार, तृतीय स्थान मो फैयास, 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लुसी कुमार, द्वितीय स्थान ममता कुमारी, तृतीय स्थान नेहा कुमारी ने प्राप्त किया. मुख्य अतिथि डीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने सभी प्रतिभागियों, विजेता तथा उपविजेता को ट्रॉफी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर रफरी मो हैदर, अमर कुमार, अमित कुमार, अभिजीत कुमार, कुमार अभिजीत, प्रियंका कुमारी, कोमल कुमारी, लाडली कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

————————————–

दो जनवरी को खुलेंगे एमयू व कॉलेज

मुंगेर. क्रिसमस और नये साल को लेकर एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में 25 दिसंबर से ही अवकाश है. अब विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज नये साल में दो जनवरी से खुलेंगे. विदित हो कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 25 दिसंबर 2025 से एक जनवरी 2026 तक एमयू के कार्यालय व कॉलेज क्रिसमस और नये साल को लेकर बंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel