44-प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के ढंगरी गांव में नव निर्मित शिव शक्ति ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिनों से चल रहा शिवलिंग स्थापना पूजन हवन 72 घंटे का शिव नाम अष्टयाम संकीर्तन के साथ रविवार को संपन्न हो गया. कीर्तन समाज को समापन के दिन संवेदक मिथिलेश झा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कलश यात्रा से लेकर शिवलिंग के अधिवास, नगर भ्रमण, स्थापना पूजन, महाआरती हवन अष्टयाम सहित 09 दिनों चलने वाले भक्ति कार्यक्रम से पूरा गांव सहित आसपास भक्ति मय वातावरण बना रहा. काशी बनारस से आये आचार्यों की वेद पाठ व प्रवचनों से लोग मंत्र मुग्ध रहें. शिवलिंग स्थापना के बाद शिव पार्वती विवाहोत्सव मनाते हुये 72 घंटे का शिव नाम संकीर्तन अष्टयाम हुआ. कार्यक्रम के सफल संचालन में मधुसुदन झा, प्रभु नारायण उर्फ नुनु झा, शिवलोक नाथ झा, राजेंद्र झा, मंटु झा, सागर कुमार झा, अशोक झा, प्रेमकांत झा, संतोष झा, मन्नु झा, विभुति झा, विपीन झा, जवाहर झा, बबलु झा, कृत्यानंद झा, देवलोक झा सहित ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है