19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुदरनाथ धाम में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था

सावन पूर्णिमा को लेकर सुंदरनाथ धाम में हुई बैठक

सावन पूर्णिमा को लेकर सुंदरनाथ धाम में हुई बैठक फोटो-8-बैठक में मौजूद विधायक, पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन पूर्णिमा पर सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने व धार्मिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर शुक्रवार की संध्या बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने की. बैठक में हत्ता चौक कुर्साकांटा से रजौला चौक तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाने, शिव मंदिर के आगे लगे दुकान को खाली कराने, मंदिर क्षेत्र के अगल बगल में मांस, मछली की बिक्री पर रोक लगाने सहित आगामी 18 अगस्त की संध्या शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आयोजित होने वाले भक्ति जागरण कार्यक्रम को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. न्यास समिति से मिली जानकारी अनुसार भक्ति जागरण कार्यक्रम में भारत सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भक्ति संगीत के नामचीन कलाकार का आगमन हो रहा है कि बात कही. वहीं बैठक में एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर सुंदरी टावर चौक व रजौला चौक पर बैरिकेडिंग लगाया जायेगा. एसडीएम अनिकेत कुमार न्यास समिति से मंदिर परिसर में बेहतर रोशनी की व्यव्वस्था, सुलभ शौचालय, शुद्ध पेयजल, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया. बैरिकेडिंग स्थल से एक भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. वहीं एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि हत्ता चौक, खेसरैल हनुमान मंदिर, तकिया, बलचंदा, सुंदरी टावर चौक, सुंदरी मुस्लिम टोला, रजौला चौक, चैता मोड़, आशाभाग बटराहा, तिरंगा चौक, मेंहदीपुर सभी स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ दंडाधिकारी की तैनाती का निर्देश दिया गया है. वहीं सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारी से संपर्क कर सावन पूर्णिमा पर नेपाल तरफ से आनेवाले पैदल यात्री को आने देने की छूट की बात कही. इस मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, एचके सिंह, सोनामनी गोदाम के पुअनि संजय कुमार पांडे, सुंदरी मठ न्यास समिति के महंत सिंहेश्वर गिरी, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, किशोर सिंह, मनोज भगत, छोटू साह, भानू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, संजय दास, जनक लाल सिंह, विजय केशरी सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे. ————————————— एसएसबी ने किया पौधरोपण फोटो-7-पौधारोपण के दौरान कमांडेंट व जवान. जोगबनी. शुक्रवार को 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन व नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वाहिनी मुख्यालय व सीमा चौकियों में अधिकारीगण व जवानों के द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर 56 वीं वाहिनी के उप-कमाडेंट दीपक कुमार शाही, उप-कमाडेंट पूर्णेंदु प्रभाकर , निरीक्षक देवेंद्र कुमार व अधिकाधिक संख्या में महिला व पुरुष जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel