-16–प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने रानीगंज थाना में विभिन्न कांडों की समीक्षा की. एसडीपीओ श्री सिंह ने थानाध्यक्ष कक्ष में घंटों बैठकर बारी बारी से कांड के अनुसंधानकर्ता को बुलाकर कांडों की समीक्षा की. साथ ही कांड के अनुसंधानकर्ता को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने ने थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करने, शराब माफिया पर नजर रखने, फरार अपराधियों का धर- पकड़ करने, लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने सहित कई निर्देश थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, दारोगा पूनम कुमारी ,पूजा शर्मा,मोहन शर्मा, रवि प्रकाश द्विवेदी, ओमप्रकाश सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है