12- प्रतिनिधि, अररिया मिरेकल फाउंडेशन इंडिया के तत्वावधान में बच्चों के परिवार आधारित वैकल्पिक देखभाल सहित जुवेनाइल जस्टिस एक्ट विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम संयुक्त श्रम भवन अररिया में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया. डीएलएसए सेक्रेटरी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व उनका सर्वांगीण विकास समाज की जिम्मेदारी है. हम सभी को इसके प्रति सजग रहना जरूरी है. उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी पारा विधिक स्वयं सेवक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व बाल देखरेख संस्थान के पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी. सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया शंभु कुमार रजक ने कहा कि बच्चे ही समाज के भविष्य हैं. स्वस्थ समाज के लिए बच्चों की देखभाल व उनका विकास काफी महत्व रखता है. मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया शंभु कुमार रजक, राज्य प्रशिक्षक मिरेकल फाउंडेशन इंडिया जितेंद्र पंडित, बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास कुमार, पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक बबलू पाल, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है