-18- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज — रानीगंज मुख्य मार्ग के दुगच्छी मोड़ के समीप विगत 25 नवंबर 2024 को बदमाशों ने रानीगंज बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटकांड मामले का फारबिसगंज पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त लूट कांड मामले में गिरफ्तार बदमाश का नाम 19 वर्षीय अमित कुमार पिता महेंद्र बहरदार ग्राम जगता खरसाही वार्ड संख्या 12 थाना रानीगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. लूट की घटित घटना के बाद पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उक्त लूट कांड के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. लूट कांड मामले में गिरफ्तार बदमाश से स्थानीय थाना में थानाध्यक्ष सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कांड का उद्भेदन कर लिया गया है कांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी व लुटी गयी स्कूटी व पर्स की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है