जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एलएंडटी फाइनेंस के कर्मियों से हथियार का भय दिखाकर 03 लाख 42 हजार रुपये लूट लिये. सोमवार की रात 10.30 बजे यह घटना महलगांव हटिया के निकट असद मोबाइल दुकान के आगे हुई. सूचना मिलते हीं मंगलवार को एसडीपीओ सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. उन्होंने बताया कि एलएंडटी फाइनेंस कार्यालय के कर्मियों से 03 लाख 42 हजार रुपये लूट की बात सामने आयी है. मामले में अनुसंधान चल रहा है. वहीं महलगांव थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया मामले में एलएंडटी फाइनेंस कार्यालय महलगांव के कर्मी अजाउद्दीन, जिला खगड़िया समेत चार कर्मियों ने बताया कि सोमवार की रात साढे़ दस बजे बाइक से मसुरिया के सीएसपी संचालक इसराउल हक के सीएसपी में रुपये जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान चार अपराधियों ने मिलकर मारपीट कर उनलोगों से 03 लाख 42 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद सूचना मिलते हीं महलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन की. एसडीओ सुशील कुमार ने भी घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. इसके साथ ही चारों फाइनेंस कर्मियों से गहन पूछताछ की. समाचार लिखे जाने तक कर्मियों से पूछताछ की जा रही थी. प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस का कहना है कि लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है. क्योंकि कोई भी फाइनेंस कर्मी किसी सीएसपी में बड़ी रकम जमा करने आखिरकार साढ़े दस बजे रात में क्यों जायेगा. फाइनेंस कार्यालय से वे 10.31 बजे रात निकले हैं, ठीक पांच मिनट बाद 10.36 बजे लूट की घटना घट जाती है. फिर साढ़े दस बजे रात आखिर कौन सा सीएसपी खुला रहता है. महलगांव थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

