अररिया. आरएस थाना क्षेत्र धामा पंचायत में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अय्यूब टोला में मंगलवार को विद्यालय के दरवाजे को तोड़ कर स्कूल में चोरी कर ली. नव सृजित प्रथमिक विद्यालय अय्यूब टोला प्रभारी प्रधानाध्यापिका नलिनी कुमारी ने बताया कि सुबह ज़ब स्कूल आयी तो देखी की स्कूल का गेट का तला टूटा हुआ है व स्कूल से नौ पंखा, बच्चे का बेग, खाली बोरा सहित अन्य कई समान का चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि अब तक इस विद्यालय में यह तीसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इससे पूर्व भी दो बार विद्यालय में चोरी हो चुकी है. इसको लेकर आरएस थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक भी दर्ज करायी गयी थी. पूर्व में भी इस विद्यालय में चोरी घटना हो चुकी इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी. स्थानीय लोगों शिक्षा विभाग से विद्यालय का घेराबंदी करने को लेकर शिक्षा को सूचना दी थी. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने मुखिया व स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर चोरी की घटना अंकुश लगाने को लेकर विचार विमर्श किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

