-2-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 2025 की महाशिवरात्रि को लेकर बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर महथावा में तैयारियां जोरों पर है. इस बार आयोजन का मुख्य आकर्षण विशेष झांकी व अघोरी ग्रुप का आगमन होगा, जिससे भक्तों में खासा उत्साह है. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व भक्ति के माहौल ने पूरे क्षेत्र को उत्सव मय बना दिया है. कार्यक्रम के व्यवस्थापक गणेश प्रसाद दास ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही, मंदिर परिसर में भव्य पंडाल व आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. महाशिवरात्रि के इस विशेष आयोजन को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु बाबा सर्वेश्वरनाथ का जलाभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भक्तों का मानना है कि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक व यादगार होने वाला है. मंदिर समिति व स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से भगवान शिव की आराधना कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है