41- प्रतिनिधि, अररियालोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पेश किये जाने को लेकर मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील व मुख्य बाजार में पैदल मार्च किया. बाजारों व शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रही. छुट्टियां रद्द होने के कारण जिलेभर के थाने व पुलिस लाइन आदि स्थानों पर तैनात दर्जनों पुलिसकर्मी निगरानी करते दिखे. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआई कुमार ऋषिराज सहित अन्य जवान मौजूद थे.
———चयनित 10 स्वच्छता साथी को दिया नियुक्ति पत्र
40- प्रतिनिधि, अररियाअररिया नप द्वारा चयनित कुल 10 स्वच्छता साथी को मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. यह स्वच्छता साथी शहर के सभी वार्डों में जाकर नागरिकों को गीले व सूखे कचरे को अलग संग्रह कर गाड़ी में डालने, खूले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक करेंगे. चयनित स्वच्छता साथी में तस्मीना नाज, उदय प्रताप ठाकुर, अभिषेक कुमार, कुमारी सुप्रिया, मौसम कुमारी, रंजना कुमारी, मनीष कुमार साह, शारमिन आबिद, प्रिंस कुमार व सुभद्रा कुमारी शामिल हैं. इस मौके पर नगर पार्षद में राजकिशोर यादव, श्याम कुमार मंडल, राजू राम, नीलम देवी, लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मो अजहर, नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है