गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा व मैगजीन, कारतूस व दो बाइक बरामद.
फोटो:45- प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते एसपी अंजनी कुमार, मौजूद एसडीपीओ व थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, फारबिसगंज
शहर के मार्केटिंग यार्ड में विगत शुक्रवार की देर शाम एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने किराना के दो थौक व्यवसायी मेसर्स धनराज बालचंद व मेसर्स गौतम भंडार में हुई डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त दो हथियार व कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में 55 वर्षीय मनोज कुमार साह पिता स्वर्गीय बृजबिहारी साह जानकीनगर चोकरा बाजार जिला पूर्णिया, 19 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता सीताराम पासवान पूर्वी चरैया वार्ड संख्या 09, थाना भरगामा व 22 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ सरोज कुमार पिता दिनेश यादव दियरा बेलसरा वार्ड संख्या 02, थाना रानीगंज निवासी बताया जाता है. डकैती कांड मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद एसपी अंजनी कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 28 फरवरी को शहर के मार्केटिंग यार्ड स्थित किराना व्यवसायी ललित राठी के मेसर्स धनराज बालचंद नामक दुकान से एक दर्जन अपराधियों ने गल्ले से 16 लाख रुपये व मेसर्स गौतम भंडार नामक दुकान से छह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस संदर्भ में थाना कांड संख्या 113/25 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया. एसपी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक के समीप वाहन चेकिंग को दे देख कर दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध भागकोहेलिया की तरफ भागने लगे, जिसका पुलिस ने पीछा किया व हवाई फील्ड के समीप घेरा. पुलिस से घिरता देख दोनों बाइक पर सवार चार तीन संदिग्ध बदमाश में से तीन अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश मनोज कुमार साह को पकड़ लिया. पकड़ाये अपराधी मनोज कुमार साह के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड कट्टा, एक लोडेड मैगजीन व कुल 11 कारतूस के अलावा दो बाइक भी जब्त की. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मनोज कुमार साह से जब पुलिस ने पूछताछ किया गया तो उसने अपने हवाई फील्ड से भागे तीनों साथियों के अतिरिक्त अन्य साथियों के साथ मार्केटिंग यार्ड में हुई डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने बताया कि मनोज साह को आर्म्स एक्ट में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसके निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों को उसके आवास से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.लापरहवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
पूर्णिया जिला के जानकी नगर थाना सहित अररिया आरएस थाना के अलावा रानीगंज थाना व भरगामा थाना में आपराधिक मामले दर्ज है. एसपी ने कहा कि घटना के समय किसके द्वारा लापरवाही बरती गयी है घटना से पहले गश्ती में कौन थे, इसकी जांच की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डकैती कांड को लेकर गठित छापेमारी टीम में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि इंस्पेक्टर राजनंदनी सिन्हा, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान, प्रशिक्षु अमित राज, टाइगर मोबाइल के सशस्त्र बल राजू कुमार व सिपाही दीपू कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है