जन औषधि केंद्र पर मनाया गया सातवां जन औषधि दिवस
:36प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के 07 वां जन औषधि दिवस पर शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड के पटेल चौक के समीप अवस्थित जन औषधि केंद्र में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर 07 वां जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का व उक्त केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में पीएम जन औषधि केंद्र को चालू किया. यह दुकानें पूरे देश में चल रही है. अररिया जिला के फारबिसगंज में यह औषधि केंद्र 07 वर्ष पूर्व ही खुला है जिले में कई स्थानों पर यह दुकानें खुल सकती हैं इसके लिए फार्मासिस्ट जो हैं, वे आवेदन करेंगे तो वे उसे अग्रसारित कर देंगे. बताया कि बिहार में कुल 812 जन औषधि केंद्र खुले हैं. सांसद ने कहा कि पीएम की सोच है कि गरीबों को कम पैसे पर दवाई मिले. उन्होंने बताया कि 07 वां जन औषधि दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी के निर्देश पर पूरे देश मे विधायक व सांसद अपने अपने क्षेत्र में खुले जन औषधि केंद्र पर पहुंच कर कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने का काम करें उसे निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जबकि जन औषधि केंद्र के संचालक सौरभ राज ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर लगभग 2500 प्रकार के दवा व लगभग 300 सर्जिकल आइटम के दवा उपलब्ध होते हैं. इस केंद्र पर 50 से 90 प्रतिशत कम दामों पर दवा उपलब्ध होता हैं. कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह के अलावा नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी व केंद्र के संचालक सौरभ राज, जिप सदस्य सत्य नारायण यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता शंभु साह, भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह नगर पार्षद चांदनी सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष लक्ष्मी रंजन, पूर्व जिप सदस्य दिलीप पटेल, संदीप कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद धीरज पासवान, नगर पार्षद रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रजत सिंह, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण प्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर विजेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे.………..
रानीगंज थाना के नये थानाध्यक्ष ने लिया पदभार
परवाहा. रानीगंज थाना के नये थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया है. वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को अपराध शाखा अररिया का प्रभार दिया गया है. नये थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि रानीगंज के विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की जायेगी. इसके साथ हीं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा. शराब बेचने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है