-2- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज स्थिति तीनों सरकारी आइटीआइ, आइटीआइ फारबिसगंज, महिला आइटीआइ फारबिसगंज, आइटीआइ में अभिभावक अनुदेशक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें आइटीआइ में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावक को प्राचार्य ने आमंत्रित किया. जिससे छात्रों के बारे में अनुदेशक व अभिभावक आपस में चर्चा कर छात्रों के बारे में जानकारी आदान प्रदान करते रहे. जिससे छात्रों की मानसिकता को अच्छी तरह समझा जा सके. तीनों राजकीय आइटीआइ में लगभग 150 अभिभावक उपस्थित हुए. जिसे आइटीआइ के अनुदेशकों द्वारा स्वागत किया गया. छात्रों के व्यवहार, कुशलता,आचरण के बारे में अभिभावक को फीडबैक दिया गया. ताकि अभिभावक अपने बच्चे की करियर ग्रोथ जान सके. बच्चों को भावनात्मक सहयोग कर सके. जिससे उसके व्यक्तित्व व ज्ञान का विकास हो सके.…….
हत्यारोपित महिला गिरफ्तार
जोकीहाट. जोकीहाट थाना पुलिस ने रही टोला सिसौना में वर्ष 2024 में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जोकीहाट पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार सुफिया, पिता निजामुद्दीन, रही टोला, सिसौना, थाना जोकीहाट की है. आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है