15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 से 13 नवंबर तक नामांकन, 26 को होगा मतदान

जोकीहाट के आधा दर्जन पैक्सों में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी

जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पैक्सों में पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर प्रथम चरण में आगामी 26 नवंबर को चुनाव होगा. इसके लिए तैयारियां जारी है. जिन छह पैक्सों में चुनाव होना है उनमें गिरदा, चकई, सिमरिया, महलगांव, चैनपुर मसुरिया व भगवानपुर पैक्स शामिल हैं. उक्त जानकारी बीडीओ रणवीर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर आगामी 11 से 13 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा. संवीक्षा की तिथि 16 नवंबर है, जबकि नाम वापसी 19 नवंबर तक होनी है. 26 नवंबर को मतदान होगा. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सामुदायिक विवाह भवन को बज्र गृह बनाया गया है. जहां 27 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. बीडीओ ने बताया कि मतदान को लेकर कुल 20 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की निगरानी की जिम्मेदारी बीसीओ अजय कुमार को दी गयी है. वहीं चुनाव को लेकर सभी पैक्सों में प्रत्याशी सक्रिय हो गये हैं. मतदाता सूची में अपने अपने वोटरों को चिन्हित करने में प्रत्याशी जुटे हैं. उम्मीदवारों द्वारा वोटरों के आगे पीछे करना अभी से शुरू हो गया है. खासकर चकई, गिरदा, सिमरिया, महलगांव व भगवानपुर में अभी से पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इस बार सभी पैक्सों में उमीदवारों की संख्या अधिक होने की संभावना है. खासकर चकई पैक्स में सबसे अधिक हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel