सिकटी. नव पदस्थापित बीइओ सिकटी नरेंद्र कुमार झा को रविवार को बीआरसी सिकटी-बरदाहा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मो जफर रहमानी व स्थानीय शिक्षकों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बीआरपीएसएस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सुमन ने बताया कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका स्थानांतरण हुआ था. इसके फलस्वरूप उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना योगदान सिकटी में दिया. इसके अतिरिक्त उनके पास जोकीहाट प्रखंड के शिक्षा विभाग का भी प्रभार है. इस मौके पर जिला शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह, जिला सचिव मो जमाल उद्दीन, कार्यालय सचिव मो यहया, सचिव जितेंद्र कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष देव नारायण मंडल, वरीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष शोएब आलम, उप सचिव अनिरुद्ध सिंह, संयोजक शंभु नाथ यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

