37-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 07 ख़ेसरैल में विगत एक महीने से नलजल योजना से पानी सप्लाई बंद होने, पानी टंकी में जल फिल्टर करने को लेकर केमिकल नहीं रहने, पंप संचालक को विगत डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिलने, पंप का स्टार्टर खराब रहने को लेकर शुक्रवार को मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. जानकारी देते मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल ने बताया कि पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद होने की शिकायत दर्जनों बार की गई. आश्वासन भी मिला कि पानी सप्लाई सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सका. ऐसे तो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थित पानी टंकी का कमोबेश एक जैसा ही हाल है. मुखिया प्रतिनिधि श्री मंडल ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डो में नलजल योजना से पानी सप्लाई सुचारू रूप से संचालित नहीं किया गया तो ग्रामीण जिला पदाधिकारी से मिलकर नलजल योजना का सुचारू रूप संचालित करने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगायेगा. आक्रोश प्रदर्शन में वार्ड सदस्य दीपक कुमार मंडल, श्रवण मंडल, उमेश मंडल, रामदेव मंडल, राहुल मंडल, दीपक कुमार, पार्वती देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है