अररिया. अररिया एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में शनिवार को 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ. इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को निदेशक किशोर कुमार यादव ने प्रमाण पत्र दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस संस्थान से अनेक प्रकार के प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षु अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. मौके पर अरसेटी अररिया के संकाय शशांक शेखर, राम मोहन झा, कार्यालय सहायक रिशु कुमार, दीनदयाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

