फोटो:38- फोटो:39- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर वार्ड संख्या 18 में गर्ल्स आइडियल एकेडमी के निदेशक मो मोजीब की जमीन पर दीवार के पिलर की ढलाई कर रहे राजमिस्त्री व सह मिस्त्री को एक व्यक्ति ने तलवार से वार करके हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को कॉल करके जानकारी दी. जिसमें 112 डायल पुलिस में शामिल एएसआई हरेंद्र कुमार अचल व चालक हितेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर तलवार के साथ वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पकड़कर नगर थाना लाया. साथ ही घायल राजमिस्त्री जहांगीर नगर वार्ड संख्या 18 निवासी मो इसराफिल व उसके पुत्र सह कर्मी इमाम अहमद को सदर अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया है. इधर घटना की जानकारी देते हुये मो मोजीब ने बताया कि वह अपने स्कूल पर थे. दो दिन से दिवाल खड़ी करने लिये मजदूर लगाये हुये थे. इसी दौरान घायल स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर अपना काम कर रहा था. इसी दौरान जमीन के बगल वाले गृह मालिक जफर व उसका भाई गंदी गाली गलौच करने लगा, तो मजूदर में कहा कि आप मोजीब साहेब को गाली क्यों दे रहे हैं. इतने में दो तलवार से दोनों भाई दिवाल कूदकर आये व मजदूर के पेट में तलवार घुसाने लगा. जहां मजदूर मो इसराफिल ने बचने की कोशिश की. लेकिन तलवार उसके हाथ में लगा. जिससे हाथ बुरी तरह से काफी घायल हो गया. मौजूद पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटनास्थल से आरोपित के साथ 02 तलवार को भी नगर थाना पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल घायल दोनों मिस्त्री खतरे से बाहर हैं. इधर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि घायल का इलाज जारी है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी, नगर थाना मुंशी सह एसआई पुष्कर सिंह, सज्जन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है