फारबिसगंज. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस के प्रत्याशी प्रखंड के मझुआ पंचायत निवासी मनोज विश्वास निर्वाचित हो कर फारबिसगंज का विधायक बन गये. बताया जाता है कि उन्होंने वर्ष 2008 में स्नातक पास करने के बाद ग्रामीण स्तर पर राजनीति में कदम रखा व 2009 में प्रथम बार मझुआ पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े व जीत दर्ज करा कर अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की. वे 2009 से लगातार चौथी बार तक मझुआ पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ कर अपनी जीत दर्ज करते रहें. इस बीच 2016 में मनोज विश्वास की धर्म पत्नी अलका देवी ने ग्राम पंचायत राज मझुआ से मुखिया पद पर चुनाव जीता व 2021 तक वे मुखिया रहीं. जबकि मनोज विश्वास वर्तमान में मझुआ पैक्स अध्यक्ष पद पर रहते हुए राजद के कई पद पर रहे व 2025 के विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की व कांग्रेस ने महागठबंधन से उन्हें 48 फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया, सबसे बड़ी बात तो यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान मनोज विश्वास के लिए ना तो कांग्रेस के ना ही महा गठबंधन के कोई बड़े नेता का चुनावी सभा का कार्यक्रम हुआ मनोज विश्वास व कांग्रेस, राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे व अंततः चुनाव में मनोज विश्वास ने जीत दर्ज किया.33
——-मनोज विश्वास की जीत पर मनाया जश्न
फारबिसगंज. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मझुआ निवासी मनोज विश्वास के निर्वाचित होने पर उनके घर पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. मनोज विश्वास के इस जीत पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों व उनके शुभचिंतकों ने नके आवास पर पहुंच कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर अबीर गुलाल लगा कर जहां जम कर जश्न मनाया. वहीं नव निर्वाचित विधायक को बुके भेंट कर माला पहना कर उन्हें जीत की बधाई दी. नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने भी कांग्रेस व महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है. इस मौके पर फारबिसगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष जावेद अख्तर, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, समाजसेवी अंकित मंडल, इमामुल हक, रियाज अनवर, कफील अंसारी, करण कुमार पप्पू, ईरशाद सिद्दीकी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव, फिरोज आलम उर्फ सलमान, सरफराज आलम उर्फ फूल सहित अन्य ने नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास को बुके भेंट कर माला पहना कर बधाई दी.32——विधायक की पहल पर हटाया गया जाम
भरगामा. शनिवार की सुबह करीब छह बजे से भरगामा मुख्य सड़क पर तनावपूर्ण माहौल बन गया. जब स्थानीय व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. व्यापारी उपद्रवियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी व करीब आठ घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. सूचना मिलते हीं नरपतगंज की विधायक देवंती यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों व व्यापारियों से लंबी बातचीत की व पूरे मामले की जांच कर दोषियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए व जाम समाप्त कराया गया. सड़क खुलते ही वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गया. प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था. 35डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

