20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे के विस्तारीकरण से उन्नत होगा कोसी सीमांचल व मिथिलांचल : सांसद

रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद ने सौंपी कार्यसूची

कोसी- सीमांचल के लोगों को नयी व अत्याधुनिक गाड़ियां दे पूर्व मध्य रेलवे 34-प्रतिनिधि, अररिया समस्तीपुर में सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक में शामिल हुए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्रीय रेलवे के विकास व रेलवे की आधारभूत संरचनाओं व यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. सांसद ने समिति की बैठक के दौरान अररिया सहित संपूर्ण कोसी -सीमांचल, मिथिलांचल के लाखों रेल उपभोक्ताओं के लिए अमृत भारत, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई नयी व कोरोना काल से बंद पड़ी रेलगाड़ियों के पुनः परिचालन शुरू करने सहित फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाये जाने की मांग की. सांसद ने कटिहार से वाया अररिया-फारबिसगंज- झंझारपुर- सीतामढ़ी रक्सौल के रास्ते अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेन संख्या 13123/ 24 सियालदह- सीतामढ़ी एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने, जोगबनी से लोकहा बाजार तक फारबिसगंज- नरपतगंज- झंझारपुर होते हुए डेमू ट्रेन का परिचालन. दरभंगा से गुवाहाटी के लिए वाया फारबिसगंज- कटिहार होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, कटिहार से अमृतसर के लिये स्पेशल ट्रेन संख्या05735 /36 जो वाया अररिया- फारबिसगंज- नरपतगंज के रस्ते चलती थी, कि उपयोगिता को देखते हुये इसे स्थायी रूप से चलाने, गाड़ी संख्या 13213/ 14 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार पटना तक किये जाने सहित फारबिसगंज स्टेशन पर वॉशिंग अर्पण व वॉटर फिलिंग का प्रावधान करते हुये यहां ट्रेन के रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिये रनिंग रूम को फिर से चालू किये जाने की मांग की. इसके साथ हीं सांसद ने फारबिसगंज सुभाष चौक पर स्थित केजे 65 रेलवे क्रॉसिंग के पास नरपतगंज की ओर जाने वाली नवनिर्मित रेल लाइन को फारबिसगंज से जोड़ने की मांग की, जिससे फारबिसगंज से सरायगढ़ की ओर जाने वाली की ट्रेनों का निर्वाध परिचालन हो सके. साथ हीं उन्होंने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत निर्माणाधीन अररिया कोर्ट- पिपरा- सुपौल रेल लाइन के निर्माण की गति में तेजी लाने व भविष्य में सिलीगुड़ी- अररिया रेल लाइन के चालू हो जाने पर अधिकांश गाड़ियां फारबिसगंज के रास्ते उत्तर भारत की ओर जायेगी, ऐसे में इन ट्रेनों के सुगमतापूर्वक परिचालन व रख रखाव के लिये पूर्व मध्य रेल के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत फारबिसगंज व चक्रदाहा हॉल्ट के बीच न्यू फारबिसगंज के नाम से एक नये रेलवे स्टेशन का निर्माण हो जहां वाशिंग पिट लाइन, सिक लाइन, स्टेबलिंग लाइन, रनिंग रूम, रेक प्वाइंट आदि का निर्माण का सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel