11-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा बीरपुर मार्ग में भंगही चौक के समीप 08 दिन पूर्व ऑटो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज दौरान गुरुवार की रात मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मृतक में भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 05 भोरहर निवासी 44 वर्षीय संजीत कुमार साह पिता स्व श्यामलाल साह बताया जा रहा है. 13 फरवरी को बथनाहा वीरपुर सड़क मार्ग के भंगही के समीप ऑटो की ठोकर से 44 वर्षीय संजीत कुमार साह घायल हो गया था. जहां इलाज चल रहा था. लगातार इलाज के बाद गुरुवार की रात उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है