:32 प्रतिनिधि, भरगामा शुक्रवार को भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार स्थित सिरसिया हनुमानगंज पैक्स परिसर में जन औषधि दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सस्ती, सुलभ व गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के प्रति जागरूक करना था. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जन औषधि केंद्र पर 100 से अधिक प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत बाजार दर से 50% से 90% तक कम है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महंगे ब्रांडेड दवाओं के बजाय जन औषधि केंद्र से सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की खरीदारी करें. जिससे वे आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सके. कार्यक्रम में डॉ महेश्वर प्रसाद साह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे. जिन्होंने जन औषधि योजना के लाभों पर प्रकाश डाला. बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना (पीएमबीजेपी) के तहत सरकारी मान्यता प्राप्त जन औषधि केंद्रों पर सस्ती व उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए चलायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है