फारबिसगंज. विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराये जाने को ले कर प्रशासन द्वारा फारबिसगंज विधानसभा के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों, बीएसएफ के पदाधिकारियों व जवानों ने थाना क्षेत्र के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अनि अमित राज, आकाश कुमार सहित स्थानीय थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान व बीएसएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.35
—योगी बाबा का नानु बाबा के शिष्यों ने किया स्वागत
अररिया. अररिया की धरती पर पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अररिया पहुंचे. इस दौरान इस प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधन नानु बाबा की तरफ से उनके शिष्यों की अगुवाई की गयी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए धर्मगंज मैदान पहुंचे. जहां हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद काली मंदिर की तरफ से रौशन दूबे, राहुल भगत व अभिषेक कुमार के द्वारा उनका अभिनंदन किया. भाषण देने के बाद लौटने के दौरान नानु बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा के उनका स्वागत किया. जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल को नानु बाबा के शिष्यों के द्वारा मां खड्गेश्वरी महाकाली की तस्वीर व काली मंदिर पर लिखित पुस्तक भेंट दिया गया. वहीं नानु बाबा शिष्य हेमंत कुमार हीरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ अररिया की धरती पर पहली बार पहुंचे थे. इसलिए काली मंदिर के साधक नानू बाबा को आमंत्रण दिया गया था, जिसको लेकर नानू बाबा के जगह उनके शिष्यों ने बाबा योगी आदित्यनाथ का अगुवाई कर देश की सुख समृद्धि के लिए कामना किया.———
25 सक्रिय अपराधियों को भेजा गया जेल
जोकीहाट. जोकीहाट विधानसभा चुनाव में मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है. वहीं जोकीहाट पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के लिये सभी तरह से तैयारी की है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोकीहाट थाना क्षेत्र में 68 भवनों में 152 बूथ है. बताया कि सीसीए एक्ट अंतर्गत आठ लोगों को जिला बदर किया गया है. 129 बीएनएसएस के तहत 50 लोगों से पांच-पांच लाख का बांड भरवाया गया है. 126 बीएनएसएस के तहत 02 हजार लोगों पर दो-दो लाख का बांड भरवाया गया है. 25 सक्रिय अपराध कर्मियों को जेल भेजा गया है. चार हजार लीटर शराब जब्त कर पंद्रह तस्करों को जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कांडों व वारंटों में फरार करीब सौ लोगों को जेल भेजा गया है. थाना क्षेत्र के 36 आर्म्स का सत्यापन कर मालखाना में जमा कराया गया, चार गैर लाइसेंसी हथियार व आठ राउंड गोली जब्त कर तीन दुर्दांत अपराध कर्मियों को जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मतदान के दौरान हुड़दंग मचाने व लोगों को बरगलाने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ जवान मौजूद रहेंगे. मंगलवार को मतदान के दौरान पुलिस अधिकारी व सभी वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए तत्पर रहेंगे.36—————
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का निरीक्षण.जोगबनी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने के उद्देश्य से शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया. एसएसबी के सी समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र में भापुसे अधिकारी सुरेश कुमार जयदेव, डीआइजी (चुनाव पर्यवेक्षक) जिला अररिया के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान श्री जयदेव ने बीसीपी गेट जोगबनी से लेकर टिकुलिया बस्ती तक सीमा क्षेत्र का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीमा चौकियों पर तैनात एसएसबी, स्थानीय पुलिस व कस्टम अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव अवधि के दौरान सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाये. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, एसएसबी कमांडेंट, कस्टम अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहें.37
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

