पलासी. पलासी प्रखंड क्षेत्र के जोकीहाट विधानसभा अंतर्गत मंगलवार को मतदान केंद्र संख्या 24 बीयू वीवीपैट का गुप्त रूप से फोटो खींचकर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मतदान केंद्र संख्या 24 के पीठासीन पदाधिकारी संतोष कुमार मंडल ने पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें अज्ञात द्वारा फोटो खींचने व उमर मुर्शिद द्वारा वायरल करने को लेकर नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसकी प्रतिलिपि बीडीओ पलासी, डीएसपी साइबर सेल अररिया व अपर समाहर्ता सह जिला निर्वाचन अधिकारी जोकीहाट विधानसभा को भी दिये जाने का बात बताया गया है. दर्ज मामले में पीठासीन अधिकारी ने कहा है कि मैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मियांपुर दक्षिण भाग में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त था. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुप्त रूप से मतदान केंद्र के बैलेट यूनिट व वीवीपैट का फोटो लेकर उमर मुर्शिद द्वारा वायरल कर दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. —- एआइएमआइएम प्रत्याशी पर बंधक बना कर मारपीट करने का आरोप पलासी. प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी गांव निवासी मो खुर्शीद आलम ने चुनावी रंजिश को लेकर पुत्र को बांधकर मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एआइएमआइएम के प्रत्याशी सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो अरशद, मो अजहर, मो तबरेज, इरफान, महबूब आलम, मुस्फिक, मो लालू, मो कारु, सऊद, जफीर, मो फिरोज आलम पूर्व मुखिया चौरी, एआइएमआइएम प्रत्याशी मो मुर्शिद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की बतायी गयी है. दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि मेरा पुत्र मो आफताब आलम व गांव के मो इकबाल को जन सुराज पार्टी का एजेंट बनाया गया था. इस क्रम में घटना तिथि को रात लगभग साढ़े आठ बजे गच्छ मियांपुर चौपाल टोला से अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में बांस झाड़ी के पास एआइएमआइएम प्रत्याशी के पुत्रों सहित अन्य नामजदों ने मारपीट करते हुए जबरन अगवा कर अपने घर ले गया. वहां पर पूर्व से मौजूद एआइएमआइएम प्रत्याशी मुर्शिद आलम के आदेश पर बांधकर बूरी तरह मारपीट करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया. साथ हीं सूचक ने कहा है कि सूचना पर जब हमलोग पहुंचे, तो हमलोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया, काफी प्रयास के बाद मेरे पुत्र सहित इकबाल को भी छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

