नरपतगंज. विद्युत चोरी की शिकायत पर विद्युत विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी सिलसिले में कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा गोखलापुर पंचायत के अलग-अलग जगह छापेमारी अभियान चलाकर विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पांच लोगों को पकड़ लिया. इसके बाद नरपतगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. जबकि गोखलापुर वार्ड 13 निवासी राजेश मंडल पिता सिंघेश्वर मंडल पर 19, 712 रुपये, चंद्रदेव मंडल पिता राम रामेश्वर मंडल पर 22 हजार 310 रुपये, रघुवंशी शर्मा पिता रामजी शर्मा पर 22 हजार 335 रुपये, अमली देवी पति स्व रामजी शर्मा पर 17 हजार 459 रुपये व गोखलापुर वार्ड 12 निवासी मो महरूद्दीन पिता स्व मोली मियां पर 45 हजार 909 रुपये का जुर्माना लगाया गया. थानाध्यक्ष कुमार विकास बताया कि कनीय विद्युत अभियंता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ————————- बिजली चोरी मामले में एक पर प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी राजेश कुमार द्वारा पलासी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. जिनमें कनखुदिया गांव के मो आलम को आरोपित किया गया है. आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी का मामला सामने आया. इसमें विद्युत विभाग को 5 हजार 481 रुपये राजस्व की क्षति हुई है. बकाया सहित कुल 31 हजार 200 रुपये जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है