12-प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर के समीप बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर बार्डर के समीप से छह किलो गांजा के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला तस्कर बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 अंसारी टोला निवासी मो अजुमुद्दीन की पत्नी सहबुन खातुन बताया जा रहा है. जबकि दो अन्य तस्कर मक्का फसल का फायदा उठाकर मौके पर से भाग निकला. एसएसबी व पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली तो बोरी में गांजा पाया गया. जिसकी कागजी कार्रवाई के बाद वजन किया गया तो छह किलो गांजा पाया गया. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है