अररिया. जिला कृषि कार्यालय अंतर्गत ई-किसान भवन में बुधवार को मसूर के बीज वितरण में लापरवाही से नाराज किसानों ने हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि सुबह से सभी बीज लेने पहुंचे हुए हैं. लेकिन अधिकारी कार्यालय से नदारद हैं. दोपहर तक बीज का वितरण शुरू नहीं हुआ है. हंगामा करने की सूचना पाकर पंच व सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह ई-किसान भवन पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय से नदारद पाया. न ही बीज वितरण होने कि बातें उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं. जिस कारण बीज वितरण नहीं हो रहा था. गुस्साए किसान धरना देने की बात कहते दिखे. पंच व सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे से भ्रष्टाचार हो रहा है. ऐसे में बीज की कालाबाजारी होने की बातें उन्हें लगी. उन्होंने कहा कि किसान 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करके सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं. खेती के लिए सरकारी बीज लेने आते हैं. लेकिन न बीज वितरण होता है, न ही अधिकारी समय पर कार्यालय में मौजूद होते हैं. यदि 24 घटें के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो यहीं कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ जायेंगे. मौजूद किसानों ने कहा कि विभाग द्वारा ऐसे कारनामे बार बार दोहराए जाते हैं. बीज वितरण में देरी होेते देख किसानों के सब्र का बांध टूट पड़ा है. जिस कारण किसान आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. बीज वितरण में विभाग जान बुझ कर लापरवाही कर रहे हैं, ताकि किसान परेशान होकर दुकान से बीज खरीदें. मौजूद किसानों ने पंचायतवार बीज वितरण की मांग की है. विभाग को पंचायतवार काउंटर बनाकर बीज का वितरण करना चाहिए. इससे किसानों को सहूलियत के हिसाब से बीज भी मिल जाता व परेशानी भी नहीं होती. हंगामा करते हुए किसानों ने कृषि कार्यालय पर मनमानी, लापरवाही व व्यवस्था नदारद का आरोप लगाया है. कृषि पदाधिकारी के लापरवाही को लेकर किसानों में काफी रोष देखा गया. उन्होंने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

