कुर्साकांटा. सिकटी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल की जीत पर बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं रविवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, कृपानंद मंडल, मुखिया मो फिरोज आलम, प्रणव गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष रंजीत मंडल, केवल मंडल, सांसद प्रतिनिधि राजा मिश्रा, भाजपा नेता नृपेन सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नेता, पूर्व जिप मो अफाक आलम, राजकुमार गुप्ता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहित समर्थकों ने लगातार छठी बार विजेता हुए व दो बार के बिहार सरकार के मंत्री रहे विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा में माला व शॉल देकर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

