प्रतिनिधि, अररिया
घुरना थाना क्षेत्र के पथराहा गांव वार्ड 14 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये जिसे सदर अस्पताल अस्पताल लाया गया है. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर इमासिन व परवेज आदि से विवाद चल रहा था. जहां रविवार के दिन अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने घेराबंदी तौड़- फोड़ करने लगा, रोके जाने पर दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में इमेजन, रोशन आरा, मरजिना, मोजीब, नियाज, मोइन, वसीम आदि लोग जख्मी हो गये, जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद इमासिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.———
दो बाइकों की टक्कर में एक सवार घायल
अररिया. अररिया-फारबिसगंज फोरलेन मार्ग हडिया वाडा के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में रविवार को गुरमी निवासी मो कपिल बुरी तरह घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. वहीं चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है