20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सचिव ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

समस्याओं का शीघ्र समाधान की मांग

फारबिसगंज. नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद व सचिव रमेश सिंह संयुक्त रूप से एसडीओ रंजीत कुमार रंजन को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें शहर के सुभाष चौक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज में व्याप्त कमी व यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के संदर्भ में उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की गयी है. एसडीओ को सौंपे गये ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने बताया कि सुभाष चौक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान सर्विस रोड की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे पैदल यात्रियों व छोटे वाहनों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. निर्माण स्थल पर मिट्टी पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किये जाने के कारण धूल बढ़ रहा है. इससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. वहीं वर्तमान बस स्टैंड को अस्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट नहीं किये जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है और आम लोगों को अत्यधिक असुविधा हो रही है. यह भी देखा जा रहा है कि निर्माण कार्य में लगे संवेदक के द्वारा निर्धारित मापदंडों व सुरक्षा नियमों का समुचित अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जो जनहित व जन-सुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है. उक्त सभी बिंदुओं पर एसडीओ से अविलंब संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग व संवेदक को आवश्यक निर्देश देने व विशेषकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बहाल करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने की मांग की. वहीं समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर नागरिक संघर्ष समिति द्वारा जनहित में विचार- विमर्श कर आंदोलनात्मक कदम उठाने की बात कही गयी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन व निर्माण एजेंसी की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel