16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश बजाज में चेतक इलेक्ट्रिक व पल्सर एन160 का अनावरण

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे विधायक

-5- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज- रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप स्थित प्रकाश बजाज शोरूम में रविवार को समारोह आयोजित कर कंपनी के नये अत्याधुनिक व नये तकनीक से लैस बजाज का अब तक का सबसे पावरफूल पल्सर एन 160 व चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच किया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, सरोज झा, भाजपा नेता मनोज झा, भाजपा जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल, लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार के अध्यक्ष मनीष कुमार,रजत रंजन उर्फ राजू साह, प्रकाश बजाज शो रूम के डायरेक्टर सह प्रोपराइटर विजय प्रकाश, बजाज कंपनी के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर पल्सर एन 160 व चेतक इलेक्ट्रिक का अनावरण किया. उक्त पल्सर बाइक एन 160 व चेतक इलेक्ट्रिक को बुकिंग करा चुके ग्राहकों को प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान शोरूम के डायरेक्टर सह प्रोपराइटर विजय प्रकाश व विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सदस्यों को विशेष बैच टैगिंग सम्मान से नवाजा. मौके पर विधायक श्री केसरी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व एन 160 जैसे एडवांस वाहनों की भूमिका पर प्रकाश डाला. जबकि शोरूम के प्रोप्राइटर सह बजाज ग्रुप के डायरेक्टर विजय प्रकाश व बजाज कंपनी अधिकारी अनिल सिंह ने बजाज की विश्वसनीयता, टेक्नोलॉजी,मात्र 6999 की डाउन पेमेंट स्कीम और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मौजूद अतिथियों व ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बजाज बाइक्स ग्राहकों को नित्य नए फीचर्स के साथ रोमांचित करती है. मौके पर निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्षा लक्ष्मी रंजन, अविनाश कनोजिया अंशु, अमित निराला, नीलिमा साह,स्मृति देवी,संतोष भगत,गायत्री देवी,मंजू देवी,डिंपल साह सहित अन्य गणमान्य लोगों अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें