26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समारोहपूर्वक मनायी पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि

लोगों ने पूर्व मंत्री की जीवनी पर डाला प्रकाश

Audio Book

ऑडियो सुनें

10- प्रतिनिधि,फारबिसगंज नगर व प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुरुवार को शहर के एक होटल के सभा भवन में एक समारोह का आयोजन कर स्वतंत्रता सेनानी व सहकारिता आंदोलन के जनक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व शीतल प्रसाद गुप्ता का 27वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह में पूर्व मंत्री स्वर्गीय गुप्ता के परिजनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी व क्षेत्र के विकास के लिए उनके कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय गुप्ता के पुत्र कांग्रेसी नेता संजीव शेखर, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव, नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, समाजसेवी वाहिद अंसारी इजहार अंसारी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू, रीता गुप्ता, पूर्व उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा सहित अन्य ने कहा कि पूर्व मंत्री शीतल प्रसाद गुप्ता सीमांचल के तीन विधान सभा क्षेत्र क्रमशः अररिया, फारबिसगंज व सिकटी से चार बार निर्वाचित हुए थे. जबकि शाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से वे विधान पार्षद भी निर्वाचित हुए थे. कहा कि वे सहकारिता आंदोलन के जनक थे. सहकारिता के विभिन्न संस्थाओं यथा बिस्कोमान,बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक, बिहार स्टेट हाउसिंग कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन के कई वर्षों तक निदेशक मंडल के सदस्य रहे. इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता मंडल अविनाश आनंद, इं आयुष अग्रवाल, विजय प्रकाश, अमित पूर्वे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel