24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण तरीके से तरीके से मनाएं त्योहार

थाना में हुई शांति समिति की बैठक

फोटो-14-बैठक में थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी मदनपुर थाना परिसर में रविवार को काली पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति सभ्यता व सामाजिक स्वच्छता का प्रतीक है. काली पूजा, दीपावली व छठ पूजा आस्था का महापर्व है. इस अवसर पर लगने वाले मेला के लिए लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मेला कमेटी को मेला के संचालन व विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी थाना को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी छठ घाट पर पानी का लेवल को देखते हुए बैरिकेडिंग व स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है. उन्होंने पूजा कमेटी से कहा कि लाइसेंस के लिए सदस्य का आधार कार्ड फोटो व मोबाइल नंबर सहित थाना में जमा करें. मौके पर मुखिया मंसूर आलम, पूर्व द्विजेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व सरपंच अरुण कुमार सिंह, रुपेश भगत, भाजपा नेता शंकर ठाकुर, सूर्यकांत झा, बटेश झा, पूर्व मुखिया जुबैर आलम, चेयरमैन उमेश सिंह, विजय आनंद, सहित अन्य मौजूद थे. ————– शांतिपूर्ण ढंग से दीपावली व छठ मनाने की अपील फोटो-15-बैठक में थानाध्यक्ष व अन्य. नरपतगंज. घूरना थाना परिसर में रविवार को दीपावली व छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी लोगो से शांति पूर्वक ढंग से दीपावली व छठ दोनों त्योहार मनाने की अपील की गयी. शांतिपूर्ण दीपावली व छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की पूर्ण मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें, अगर कहीं कोई अप्रिय बात हो तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें.अफवाह फैलाने वालों को प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी. लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel