-9 प्रतिनिधि, जोगबनी
ईद व रामनवमी को लेकर शनिवार को जोगबनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई. वहीं किसी भी आपात स्थिति से निबटने के उपायों पर विचार किया गया. थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने व शांति से त्योहार मनाने की अपील की. जन-प्रतिनिधियों व समाज के प्रमुख लोगों ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व पुलिस को सहयोग देने की बात कही. वहीं मुख्य पार्षद रानी देवी ने सभी को ईद व रामनवमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है. इसे सौहार्द के साथ मनाएं. साथ ही रामनवमी को श्रद्धा से मनाएं किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. कोई संदिग्ध बात हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी के जुलूस में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. हुड़दंगियों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न भेजने की उन्होंने लोगों से अपील की. मौके पर रियाजउद्दीन, प्रकाश पासवान, राकेश राणा, मो नब्बू, कन्हैया साह, मो नौसाद, रंजीत झा, राम यादव, गोरख कुमार सहित अन्य मौजूद थे.————–
ईद को लेकर एसएसबी व सिकटी पुलिस की बैठक
-8- सिकटी. ईद पर्व में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सिकटी थाना परिसर में सिकटी पुलिस व एसएसबी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिकटी थाना की पुअनि कंचन कुमार ने की. बैठक एसएसबी 52 वीं वाहिनी सिकटी कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर मोंटूलम चेतम, इसआई नितिन टूंडवाल, इंस्पेक्टर राजवीर मीणा सहित कई अधिकारी शामिल हुये. बैठक के माध्यम से शांतिपूर्ण त्योहार के लिए पुलिस बल के साथ धार्मिक स्थलों पर पुलिस व एसएसबी की तैनाती, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने, सभी ड्यूटी चेक प्वांइट पर निरीक्षण सहित कई अहम बिंदुओं पर संयुक्त रूप से सहमति जताई गई. अधिकारियों ने कहा कि ईद पर्व परर विशेष नजर हो होगी. ड्रोन से निगरानी सहित पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. खुफिया एजेंसी के कर्मी भी सादे कपड़ों में गश्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है