17- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग के बथनाहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप सोमवार को तेज रफ्तार एक हाइवा की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. तैनात चिकित्सकों के द्वारा इलाजरत गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार में सच्चिदानंद कर्ण पिता स्व रामेश्वर लाल दास व अभिनव कुमार पिता सच्चिदानंद कर्ण बथनाहा वार्ड संख्या 27 निवासी बताया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायल फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है