नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के कन्हैली गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन रविवार शाम हो गया. जबकि अंतिम दिन सत्संग सुनने के लिए आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीणों ने कन्हैली शिव मंदिर के समीप दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ शनिवार को किया था. जबकि लगातार दो दिनों तक भागलपुर के कुप्पाघाट से पहुंचे पूज्यपाद स्वामी गुरुसेवी भगीरथ दास जी महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा सहित दूर-दराज से पहुंचे अन्य साधु, महात्माओं के द्वारा लगातार दो दिनों तक मनुष्य जीवनी पर प्रकाश डाला गया. हालांकि इस दौरान लोगों को लगातार झूठ, चोरी, नशा, हिंसाख् व्यभिचार का त्याग करने को लेकर प्रेरित किया गया. वहीं बताया गया कि मनुष्य तन एक बार मिलता है. बार बार नहीं. इसलिए लोगों को सही मार्ग पर चलना व सही कर्म करना चाहिए. आपका किए गए कर्म ही साथ जायेगा. वहीं सत्संग की सफलता को लेकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण लगातार सक्रिय रहे. भव्य पंडाल व त्वरण द्वारा आकर्षक का केंद्र बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

